हरहरमहादेव:-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परमट मदिंर पर रात्रि से ही उमड़ी बाबा के भक्तों की भारी भीड़..

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
हर हर महादेव :-
महाशिवरात्रि पर बम भोले के उदघोष से गूजे शिवालय परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों भीड़ श्रद्धालुओं की लंबी कतारों के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
महाशिवरात्रि पर आज शिवालयों में भक्तो की भीड़ उमड़ी । परमट स्थित बाबा आन्देश्वर धाम में दर्शन करने के लिए लाखो की संख्या में भक्तो का सैलाब पहुँचा । सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी , जो अनवरत जारी रही । भक्त भोले के जयकारों में लीन थे । बम बम भोले के उद्घोष से पूरा माहौल शिव मयी हो गया । लोगों ने भांग , धतूरा , बेल पत्र , दूध दही , और शहद से पूजन कर बाबा शिव से अपने कुशल मंगल की कामना की । मान्यता है की आन्देश्वर बाबा के दर्शन करने से हर मनो कामना पूर्ण होती है और शिवरात्रि के दिन आन्देश्वर बाबा की सभी विशेष कृपा रहती है ।
उधर सुरक्षा के द्रष्टिकोण से जिला प्रशासन ने कई पुख्ता इंतजाम किये है । यहाँ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों मुस्तैद रहे । मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे और बैरियर लगाये गए थे ।
जोनल हेड राजन साहू