महाराजपुर थाने का निरीक्षण करने पहुँचे क्षेत्राधिकारी सदर ऋषिकेश यादव

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर ऋषिकेश यादव ने अभिलेखों, माल खाना, सरकारी सम्पत्ति एवं मैश के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया.
कानपुर: महाराजपुर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने और महाराजपुर थाना मे क्राइम ग्राफ जीरो होने पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की कार्यशैली को सरहाते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ऋषिकेश यादव ने सभी उपनिरीक्षकों के कार्यों की भी तारीफ की.
पुरवामीर चौकी इंचार्ज नीरज बाबू के नेतृत्व मे गार्द सलामी दी गई जिसमे क्षेत्राधिकारी सदर ऋषिकेश यादव द्वारा गार्द सालमी करते जवानों को उत्साहवर्धन करते हुए पुरुष्कृत किया गया
साथ ही सफाई व्यवस्था कार्य मे उपनिरिक्षिक वेद प्रकाश द्विवेदी को सरहा.
क्षेत्राधिकारी सदर ऋषिकेश यादव द्वारा सभी जवानो की समस्याएं सुनते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए निर्देशित किया गया.
रिपोर्ट सोम बाबा