मां बारादेवी मंदिर के पीछे गंदगी का अंबार,और अधिकारी सुनने को ना तैयार

लोकल वॉइस न्यूज़ कानपुर
आम जनता की आवाज…
127/338 B बारादेवी मंदिर के पीछे कानपुर- जोन-3, वार्ड 38 में गंदगी का अंबार, चुनाव के बाद बसपा पार्षद मुकेश ने कभी नहीं किया वार्ड का दौरा, सीएम का संचारी रोग अभियान फेल, सरकार के मंसूबों पर पलीता लगा रहे जिम्मेदार अधिकारी, मंदिर के पिछले इलाके में 35 साल पुरानी नालियां ध्वस्त, सफाई कर्मी ड्यूटी पर आकर भी नहीं करते हैं सफाई, महापौर के विकास के सभी दावों को मूंह चिढ़ाने वाली तस्वीरें बता रही हकीकत..
न पानी की सप्लाई लाइन पड़ी और इलाके में आज तक कोई सीवर लाइन डाली गई, सफाई कर्मियों के मनमाने रवैये से इलाके की जनता त्रस्त, शहर के बीचो बीच बसे मंदिर के पिछले इलाके में गांव से भी बदतर हालात, जोन 3 में नाली और जर्जर सड़कों के चलते घर- घर फैली बीमारी, कोरोना के बीच भीषण गंदगी से दोहरी मार
गंदगी से इलाके के लोगों का जीना दूभर हुआ, सीवर और नाली का पानी घरों- दुकानों के सामने बीते कई महीनों से भरा है, सफाई नायक की काम चोरी से इलाकों के लोगों में भारी गुस्सा.. 1090 सीएम हेल्पलाइन में अधिकारी लगा रहे शिकायत निस्तारण की फर्जी रिपोर्ट
रिपोर्ट राजन साहू
Total Page Visits: 171 - Today Page Visits: 1