लोकल वाॅइस न्यूज़ की खबर का हुआ असर, लायर्स चुनाव एसोसिएशन से जुड़ी खबर

लोकल वाॅइस न्यूज़..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :- लोकल वाॅइस न्यूज़ की खबर का हुआ..
एडवोकेट आकांक्षा सविता सक्सेना का नाम लॉयर्स एसोसिएशन के होने वाले वार्षिक चुनाव की सूची में जोड़ने के लिए बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय ने जारी किया, आदेश अधिवक्ता आकांक्षा सविता आगामी लॉयर्स एसोसिएशन कानपुर में संयुक्त मंत्री लाइब्रेरी की प्रत्यासी है जिनका नाम गैर कानूनी व अवैध तरीके से काटा गया था आदेश यह है की आवेदिका आकांक्षा सविता अधिवक्ता , उसके परिवारजन अधिबक्ता प्रमोद कुमार सक्सेना, व पवन कुमार का नाम मतदाता सूची में शामिल कर सदयस्ता बहाल किया जाए ।
रंजीशन आकांक्षा सविता का नाम व उसके परिवारीजनों अधिवक्ताओं का नाम एसोसिएशन द्वारा काट दिया गया था जो विधि विरुद्ध व मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का मामला था साथ ही संस्था की मॉर्डन बाइलॉज का विरुद्ध था ।
सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने अधिबक्ता आकांक्षा सविता के प्राथना पत्र में सुनवाई करते है आदेश दिया कि इनका नाम वोटर लिस्ट में बहाल किया जाए, व संयुक्त मंत्री लाइब्रेरी का चुनाव लड़े ।
रिपोर्टर- मयंक ठाकुर..