लापता युवक का मिला शव हत्या की आशंका

लालगंज रायबरेली
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरेचक पंचम गांव के निकट मंगलवार को लापता हुए किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बेटे की हत्या की आशंका जताई है।
शमशेर अहमद बाईपास रोड बरदाही मोहल्ला लालगंज ने पुलिस को सोमवार की शाम तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र दानिश उम्र करीब 17 वर्ष सुबह करीब 11 बजे के लगभग स्कूटी लेकर निकला था। लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि उसकी स्कूटी ददरी गांव के पास सड़क किनारे खड़ी है। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने चक पंचम गांव रेलवे पटरी के निकट एक अज्ञात शव होने की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सोमवार को गायब हुए दानिश का हैं। पिता शमशेर ने कोतवाली में तहरीर देकर दानिश की हत्या किए जाने की आशंका जताई हैं।
रिपोर्ट हिमांशु वर्मा