ग्रामीणों ने बचाई, हिरण की जान

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
ग्रामीणों ने बचाई हिरण की जान
लालगंज रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के मीठापुर ग्राम पंचायत के कोडरी गांव में एक हिरण भागता दिखा जिसको कुत्ते अपना निवाला बनाना चाहते थे गंभीर रूप से घायल हिरण को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया और उसके बाद जिले में बैठे डीएफओ तुलसीदास को फोन से सूचना दी गई जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल लालगंज वन विभाग की टीम मीठापुर के कोड़री गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल हिरण को अपने कब्जे में लिया और उसे लेकर लालगंज वन विभाग पहुंची जहां पशु चिकित्सा अधिकारी बुलाकर इलाज कराया गया / गांव के रहने वाले बैजनाथ यादव ने बताया कि कुछ कुत्ते हिरण पर हमला बोल रहे थे हिरण जंगल की ओर से भागता हुआ गांव आ गया और घर में घुस गया जिसके बाद हम लोग दौड़े और कुत्तों से उसकी जान बचाई और डायल 112 को सूचना दी ।
हिमांशु वर्मा
रायबरेली