लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि, महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा मनाई गई

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के 55 वें निर्वाण दिवस पर तिलक हाल में आयोजित पुष्पांजलि सभा में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद निवर्तमान अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि साधारण परिवार में जन्मे शास्त्री जी ने परिवारिक दुश्वारियों के बावजूद गांधी वादी सिद्धांतो व आदर्शों को अंगीकार कर स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वह स्वतंत्रता के महानायक बने.
अग्निहोत्री ने कहा कि त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति शास्त्री जी अपने कर्मशील व्यक्तिव और कुशाग्र बुद्धी कौशल के कारण प्रधानमंत्री बने. देश की अस्मिता की रक्षा के लिए शास्त्री ने अपने प्राण तक निछावर कर दिये.
उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का ‘जय जवान जय किसान’ का उद्घोष आज भी प्रासंगिक है जिस पर चल कर देश समृद्धी की ओर अग्रसर हो सकता है.
सभा का संयोजन शंकर दत्त मिश्रा ने एवं संचालन के के तिवारी ने किया.
पुष्पांजलि सभा में प्रमुख रूप से इकबाल अहमद, अशोक धानविक, अतहर नईम, चंद्रमणि मिश्रा, सुबोध वाजपेयी, बृजभान राय, सुरेश अग्रहरि, मुन्ने खां, ज़फ़र शाकिर, ज़फ़र अली लखनवी, आर एन सिंह चंदेल, संजय श्रीवास्तव, संदीप चौधरी आदि उपस्थित थे.
पालिटिकल एडिटर
अभिषेक गुप्ता..