सरसौल :- मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज किसान मेला और प्रदर्शनी का आयोजन

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
सरसौल..
🇳🇪🛕 आज दिनांक 21 3 2021 को सरसौल ब्लॉक मैं मिशन किसान कल्याण किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विभाग के अधिकारियों ने संपन्न कराया इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम मैं पधारे उन्होंने सर्वप्रथम प्रदर्शनी में लगे स्टालों का निरीक्षण कर देखा तत्पश्चात मंच पर चढ़े
मंच पर किसानों को प्रणाम किया और सरकार के 4 वर्ष के कामों का व्याख्यान किया किसानों को ट्रैक्टर भी वितरण किए और आवासों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए आवास के प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे..
इस मौके पर भाजपा के सभी वरिष्ठ और सभी छोटे कार्यकर्ता सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य रुप से वरिष्ठ नेता रामदेव शुक्ला वरिष्ठ नेता कमलेश द्विवेदी प्रतिनिधि सुरेंद्र अवस्थी जिला मंत्री विनय मिश्रा मंडल अध्यक्ष रमेश कुशवाहा मंच पर एसडीएम नरवल अमित ओमर बीडीओ सरसौल सौरभ बरनवाल एडीओ समाज कल्याण श्रीमती रश्मि सिंह वह कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे साथ में जिला पंचायत सदस्य दीपू ठाकुर वरिष्ठ दीपू गुप्ता विनय प्रताप सिंह प्रवेश बाजपेई भाजपा सेक्टर संयोजक दीपा पुर राजन तिवारी रानू शुक्ला युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तिलक भान सिंह ज्ञानेंद्र सिंह बलवान सिंह अवधेश वर्मा फूल सिंह साहू🇳🇪 मंत्री सतीश महाना ने किसानों को संबोधित किया और महिलाओं को प्रणाम किया हर किसान को खुशहाल करने की बात कही एसडीएम नरवल वह बीडीओ सरसौल को अच्छे कार्य वह समय से समस्या का निस्तारण करने को कहा और माताओं बहनों के पास पहुंच कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया..
रिपोर्ट
अनुज तिवारी