समाजवादी पार्टी का किसान घेरा चौपाल-अलाव कार्यक्रम आयोजित किया गया
लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित *किसान घेरा चौपाल-अलाव कार्यक्रम* आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा किया गया।
घेरा बनाकर अलाव के साथ चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गयी एवं किसानों के संघर्ष में सहयोगी होने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम संयोजक परमट- काशिफ नकवी, सुरभित जायसवाल सिप्पू, तथा चौधरी चरणसिंह प्रतिमा स्थल घंटाघर में चंकी गुप्ता एवं सौरभ जैन रहे। तथा साथ में पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, गोपाल अग्रवाल,हरीओम पांडे, हाजी जिया, सर्वेश यादव, सन्नी जायसवाल, बिक्की ठाकुर, कालीचरण, कृपाशंकर त्रिवेदी, टिल्लू जायसवाल, अफताब आलम भोलू, डॉली यादव,राहुल वर्मा, विशाल त्रिपाठी, नंदलाल
जायसवाल,फरहान, प्रशांत मोहन जायसवाल, सिराज हुसैन,समीर खान, अनूप यादव, आरिफ, राजेश गुप्ता, निशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता
लोकल वाॅइस न्यूज़