किसान विरोधी बिल को लेकर धरना करने जा रहे, कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी और नजरबंदी

लोकल वाॅइस न्यूज
आम जनता की आवाज
कानपुर :- किसान विरोधी बिल प्रदर्शन..
कांग्रेस पार्टी के आवाहन पर 8 दिसंबर भारत बंद के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद आदरणीय राजा रामपाल जी के नेतृत्व में फूल बाग गांधी प्रतिमा पर शांतिपूर्ण ढंग से किए जा रहे धरने को पुलिस प्रशासन के द्वारा गिरफ्तारी करके समाप्त करवाया गया और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर के पुलिस लाइन कानपुर में नजरबंद किया गया इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव पाल साहब ने पुलिस की और योगी
सरकार की तानाशाही रवैया की घोर निंदा की और आगे चलकर किसानों किसानों के खिलाफ मोदी सरकार के द्वारा पारित किए गए काले कानूनों का खुलकर विरोध करने का संकल्प लिया गया और दोहराया गया कि जब तक मोदी सरकार के द्वारा इन काले कानूनों को समाप्त न किया गया तब तक यह धरना प्रदर्शन गांधीवादी तरीके से अनवरत चलता रहेगा जय जवान जय किसान जय कांग्रेस इस मौके पर पूर्व सांसद राजाराम पाल मदन गोपाल रखरा श्याम देव सिंह श्रीमती क्षत्रिय आजाद आनंद प्रकाश वर्मा संतोष भारती राजू द्विवेदी मनोज पटेल राजेश राजपूत जय शंकर द्विवेदी वीरेंद्र चतुर्वेदी रामेंद्र सिंह मुन्ना भैया हीरालाल निषाद विजयी बाबा निषाद सौरभ श्रीवास्तव लकी कुशवाहा सूरज शर्मा मूलचंद पाल रमेश कुशवाहा
भानु प्रकाश दीक्षित प्रधान जी तुफैल अहमद खान निहाल अहमद जेपी गुप्ता अंकुर नागर दीपक ताराचंद मनीष बाजपाई आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी..
फूलबाग में आयोजित धरने में शामिल होने जा रही कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा रानी कोरी
को घर से निकल पर आवास विकास 01,सत्यम विहार पहुचते ही पुलिस ने घेरा, निकल ने पर लगायी पाबंदी। वापस इंदिरा नगर आवास पुलिस ले गयी। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष जयशंकर द्विवेदी, जिला महासचिव स्वामीनाथ गिरी, प्रगत सिंह कटियार, जिला सचिव आर एन सिंह चंदेल, नितिन मिश्रा, अंकुर नारायण शुक्ल,उदय नारायण शुक्ला, दीपक गौड़, आदि उपस्थित है।
योगी जब जब डरता है
पुलिस को आगे करता है।
हर जोर जुल्म के टक्कर मे संघर्ष हमारा नारा है।
किसानों के लिये संघर्ष जारी रहेगा।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता