कारगिल पार्क में नवनिर्मित अमृत योजना के तहत अंडर 12 चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया

कानपुर: कारगिल पार्क में नवनिर्मित अमृत योजना के तहत अंडर 12 चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया गया इस चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन करने के लिए महापौर प्रमिला पांडे व नगर आयुक्त ने शिकरत की जहां उन्होंने नगर आयुक्त के साथ मिलकर इस पार्क का उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि बच्चों को खेलने कूदने के लिए यह हाईटेक क्रीड़ा उद्यान का निर्माण किया गया है और ऐसा कानपुर में पहली बार हुआ है इस पार्क में ईपीडीएम रबर फ्लोरिंग ,ट्रफ ग्रास का उपयोग किया गया है साथ ही मल्टी स्टेशन झूले ,क्लाइंबिंग रीडर मैरी गो राउंड, स्टेशन व विभिन्न प्रकार के हाईटेक झूलों से लैस हैं जो बच्चों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। साथ ही इस पार्क में इंडियन कार्टून कैरेक्टर की थीम का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें कार्टून के जरिए छोटा भीम ,चाचा चौधरी, मोटू पतलू यह सभी शहर की प्रसिद्ध कंपनी एमएचपीएल इंडिया द्वारा संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान महापौर और नगर आयुक्त में चिल्ड्रन पार्क में मौजूद झूलों पर बैठकर उपकरणों को देखा और उसका आनंद भी लिया एमएचपीएल के संस्था के निदेशक पीयूष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि हमारी कंपनी कानपुर के विभिन्न प्रोजेक्ट के लेकर लगातार कार्य कर रही है इसी कड़ी में कारगिल पार्कों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और शहर वासियों को एक अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए हम लगातार कार्य करते रहते हैं इसी कड़ी में नौनिहालों के लिए यह विशेष चिल्ड्रन पार्क का निर्माण किया गया है जहां बच्चे आकर हर तरह से इस आधुनिक सुविधा का लाभ उठा सकेंगे
जोनल हेड राजन साहू