कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गाँजा तस्कर,नौबस्ता पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लोकल वॉइस न्यूज़
आम जनता की आवाज..
पुलिस ने गिरफ्तार किया गाँजा तस्कर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है,,, जिसके तहत पुलिस नर मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले तस्कर अंकित सिंह को गिरफ्तार किया है,,,
जिसकी सफलता नौबस्ता पुलिस को उस वक्त लगी,,, जब अंकित गांजे की तस्करी करते हुए कानपुर को आ रहा था,,, तभी मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने अंकित की रेकी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया,,,
जिसके सम्बन्ध में सीओ गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि अंकित एक शातिर तस्कर है,,, जो पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा देते हुए गांजे की तस्करी करने में जुटा हुआ था,,, जिसे वह बांदा अतर्रा से लाकर कानपुर में फुटकर तस्करों को बेचा करता था,,, जिसकी लगातार तलाश जारी थी,,, और सफलता भी लगी,,,
अंकित के पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ है,,, वहीं सीओ विकास कुमार पांडेय ने यह भी बताया कि उन लोगों का भी पता लगाया जा रहा है,,, जहां से अंकित गाँजा लाता था और लाने के बाद किसको किसको दिया करता था,,, जिनका जल्द ही खुलासा किया जाएगा,,,।
रिपोर्ट डायरेक्टर अनुज जैन
Total Page Visits: 220 - Today Page Visits: 1