कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया वाहन कटर चोरों को,कोहना थाना

लोकल वॉइस न्यूज़ कानपुर
आम जनता की आवाज…
कानपुर पुलिस ने दो ऐसे लोगो को गिरफ्तार किया है,,जो वाहन चोरी करते है और उसको काटकर उसके पार्ट्स को बेचते थे
पुलिस को इनके पास से चार मोटरसाइकिल व गाड़ी के पार्ट्स बरामद किए,,दोनो के खिलाफ धारा 41/411/413/414 के अंतर्गत मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जा रही है
पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह दोनों युवक पहले मोटरसाइकिल को चुराते है,,,उसके बाद इनको काटकर उसके पार्ट्स को बाजार में बेचने का काम करते है,,,सीओ दिनेश कुमार शुक्ला ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि,,,वाहन चेकिंग के दौरान इनको गिरफ्तार किया गया है,,,इनके पास से चालू हालात की चार मोटरसाइकिल बरामद हुई है,,,जबकि एक कटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई है,,,सीओ का कहना है कि यह लोग मोटरसाइकिल के पार्ट्स को कहा और किसको बेचते है इसकी जाँच की जा रही है
ब्यूरो हेड मयंक बाजपेई
Total Page Visits: 182 - Today Page Visits: 1