अनवर गंज पुलिस👮 की बड़ी सफलता, शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
*कानपुर ब्रेकिंग*
*थाना अनवरगंज पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अन्दर ही शातिर मोबाइल लुटेरे को धर दबोचा*
कानपुर नगर के थाना अनवरगंज इंस्पेक्टर गंगाधर सिंह चौहान ने सी0ओ0 अकमल खान के निर्देशन में उ0नि0 राजकुमार सिंह कांस्टेबल मो0 अहमद,सोबान अन्सारी और अमित कुमार के साथ टीम गठित करते हुए दो दिन पहले मोबाइल लूट करने वाले शातिर लुटेरे यासीन पुत्र फराद हुसैन को घटना के 48 घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के पास से एक अदद मोबाइल(रियलमी) बरामद किया गया।
शातिर लुटेरे पर पहले से विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे हैं दर्ज।
रिपोर्टर
मो.हाशिम..
Total Page Visits: 107 - Today Page Visits: 1