आत्महत्या करने जा रही नाबालिक को पुलिसकर्मी ने बचाया

कानपुर :- आपने सुना होगा कि क्रोध फसाद की जड़ कहा जाता है। कभी-कभी व्यक्ति क्रोध में आकर कुछ ऐसा कदम उठा लेता है जिससे वह भारी मुसीबत में पड़ सकता है लेकिन क्रोध आने पर व्यक्ति को यह समझ नहीं आता कि आखिर वह क्रोध में आकर गलत कदम क्यों उठा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के कोहना थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज पर मां की डांट से नाराज होकर युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन गनीमत यह रही की आत्महत्या का प्रयास करने जा रही 15 वर्षीय नाबालिक लड़की पर वहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की नजर पड़ गई। वहां मौजूद मुख्य आरक्षी जब्रील खान ने बिना कुछ सोचे समझे अपनी जान पर खेलकर युवती को पहले तो कूदने से बचाया उसके बाद उसको समझाया । घटना की जानकारी मिलते ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवती को समझाया गया और साथ ही परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया।
इनपुट हेड अनुज जैन