कानपुर :- कानपुर में फिर से शक्रिय हुआ टप्पेबाज गैंग

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर में शातिर टप्पे बाजो का गिरोह शक्रिय है जहां भोले भाले लोगों के साथ टप्पेबाजी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं जिसकी बानगी एक बार फिर कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एकता चौकी के पास देखने को मिली जहां एक व्यापारी से टप्पे बाजो ने चार लाख 70 हजार रुपये पार कर मौके से फरार हो गए घटना के बाद पीड़ित व्यपारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी ।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है बताया जा रहा है कि उरई का एक व्यापारी कानपुर आया हुआ था और उसकी कार में एक बैग था जिसमे में चार लाख 70 हजार रुपये थे जिसे व्यपारी को बैंक में सुबह जमा करने थे इस दौरान दो युवक कार चालक के पास पहुंचे और उनसे कहने लगे कि तुम्हारी गाड़ी पंचर है और जैसे ही उसने बाहर निकल कर देखा तभी टप्पे वालों ने कार में रखा रुपयों से भरा बैग पार कर दिया ।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है ,,
राजन साहू
जोनल हेड