कानपुर में दो सिपाहियों ने फेरा अपने अफसरों कि मेहनत पर पानी, युवक पर बरसाई लाठी..

लोकल वाॅइस न्यूज
खबरे जरा हटके..
कानपुर में दो सिपाहियों ने अपने ही अफसरों की मेहनत पर फेरा पानी
कानपुर में लागू कमिश्नरी के बाद जहां कानूनी नियमो को सख्त कर दिया गया है, वहीं जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने के प्रयास और बढ़ा दिए गए हैं,जिसका जीता जागता उदाहरण है,कानपुर में नाईट कर्फ्यू की दशा,,, जिसमे जनता खुद जागरूक होकर पुलिस की मदद करने में जुटी हुई है,लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने उस वक्त आला अफसरों के किये पर पानी फेरना शुरू कर दिया,जब कानपुर के कमिश्नर ऑफ पुलिस असीम अरुण सड़क पर चलकर नाईट कर्फ्यू के निरक्षण के बीच देर से या किसी कार्य से निकले लोगों से पूछताछ कर रहे थे,जिन्हें सही पाया गया उनका पास बनाया गया और जिन्हें गलत पाया गया, उन्हें हिदायत देकर घर भेजा गया,तो दूसरी तरफ चकेरी थाना क्षेत्र के ग्रीन गर्दन स्थित केडीए इलाके में घर की दहलीज तक पहुंच चुके युवक को दो सिपाही बेरहमी से लाठी चलाने में जुटे हुए थे,जबकि युवक लगातार अपनी गलती मां रहा था,उसके बावजूद एक सिपाही हाथ पकड़े हुए था तो दूसरा लाठी चलाने में जुटा हुआ था, जिसको देख मोहल्ले में रहने वाले किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल पर वायरल कर दिया,जो अब मित्र पुलिस के नाम को दागदार कर रहा है।
राजन साहू
जोनल हेड