कई मुख्य योजनाओं को लेकर विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई

कानपुर को एक अलग स्वरूप पर पहुंचाने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा बीते दिनों के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण किया गया था जिसके निर्वहन को लेकर उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कानपुर के विकास और कई मुख्य योजनाओं को लेकर विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की ।जिसमें उन्होंने कानपुर के विकास को लेकर दिशा निर्देश भी दिए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बताया कि कानपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नए स्वरूप में पहुंचाने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण हुआ था उन्ही बिंदुओं को ध्यान में रखकर बैठक की गई है ।
बैठक के दौरान सतीश महाना ने बताया कि कानपुर में एक विजन डॉक्यूमेंट बनाने को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी जिसमें हाईवे ,फ्लाईओवर अच्छी सड़कें, आम जनता से जुड़ी समस्याओं जैसे कूड़ा निस्तारण सॉलि़ड वेस्टमैनेजमेंट, एयर क्वालिटी इंडस्ट्रलाइजेशन यह बैठक आयोजित की गई थी। इस पर बात की गई है कि कैसे इन सबको बेहतर बनाना है और कनपुर के स्वरूप को निखारने है वही महाना ने कहा कि 2000 में मंत्री था तब फ्लाई ओवर का कार्य करवाया लेकिन बाद कि सरकारों के समय कानपुर में कोई कार्य ही नही हुए फिर हमारी सरकार आयी तो अब सब देख सकते है कि कानपुर में एक पुल नही बल्कि कई पुल की बात करते है और नए आयामो की बात की जा रही है।
रिपोर्ट राजन साहू