शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष(दक्षिण) शैलेंद्र दीक्षित ने, शहर की जन समस्याओं के समाधान के लिए नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज.
कानपुर :-
शहर कांग्रेस कमेटी के दक्षिण के अध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित ने आज शहर की जन समस्याओं की ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए आज शहर के नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा..
इस ज्ञापन पर शहर की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में अकिंत किया गया जिसमें पेयजल समस्या, हेड पम्प रिपेयर, बढे गृह कर की वसूली, 120 फीट छपेड़ा पुलिया रोड पर बने कूड़ा घर को हटाने की मांग रखी..
सीवर समस्या, कूड़ा घर की समस्या और श्रमिक कालोनियों का भी मुद्दा उठाया..
नगर आयुक्त ने सारी मांग पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, इस दौरान प्रवीन दिवेदी, निषार अहमद, अमित मिश्रा, बिन्नु , विवेक आदि मौजूद रहे..
पालिटिकल हेड
अभिषेक गुप्ता
Total Page Visits: 144 - Today Page Visits: 1