कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी नवनियुक्त अध्यक्षों का पदभार ग्रहण समारोह

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :- कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्षों ने किया पदभार ग्रहण ऐतिहासिक तिलक हाॅल में..
*कांग्रेसका हुआ पदभार ग्रहण समारोह , संगठन मजबूत करने के लिए दावे*
कांग्रेस महानगर कमेटी का आज पदभार ग्रहण समारोह आयोजित हुआ । ऐतिहासिक तिलक हाल में आयोजित इस समारोह में उत्तर और दक्षिण दोनों के दोनों नए अध्यक्षों ने पदभार ग्रहण किया । इस दौरान कांग्रेसियों ने संगठन को आगे बढ़ाने का जोरदारी से दम भरा। दरअसल पिछले काफी लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस में अध्यक्ष की घोषणा हुई थी । कांग्रेस ने पहली बार कानपुर को ड़ो हिस्सो में बांटा है और उत्तर और दक्षिण दोनों के अलग-अलग अध्यक्ष बनाए गए हैं । कानपुर उत्तर से जहां नौशाद अलम मंसूरी अध्यक्ष हुए वहीं कानपुर दक्षिण में डॉक्टर शैलेंद्र दीक्षित को अध्यक्ष की कमान सौपी गयी है । आज दोनों अध्यक्षों का पदभार ग्रहण समारोह हुआ तो कांग्रेसी दिग्गजों ने शिरकत की । इस दौरान कहा गया कि उत्तर और दक्षिण दोनों को सामंजस मिला करके पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा । नौशाद आलम ने वार्ड अध्यक्षों से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं के महत्व को बढ़ने का दावा किया तो दक्षिण अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र दीक्षित ने कहा कि भाजपा के किले को भेद कर तिरंगा लहरायेंगे ।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता
लोकल वाॅइस न्यूज़