कानपुर में दबंगों के होसले है बुलंद,मोरंग व्यापारी को पीटा

कानपुर के दबंगों के हौसले है बुलंद जब चाहे तब किसी के साथ भी मार पिट कर रहे चाहे वो पत्रकार हो या व्यापारी या आम आदमी इसी तरह की एक वारदात कानपुर के नोबास्ता क्षेत्र में हुई
थाना नौबस्ता के अंतर्गत हंसपुर में छोटू परिहार,अंशु परिहार, मोहित भदौरिया,अर्पित राणा व दस अन्य लोगो ने मौरंग व्यापारी आशीष सिंह भदोरिया को मार-मारकर लहूलुहान कर दिया। आपको बताते चलें कि नेता सिंह खाड़ेपुर की पुत्री का विवाह आशीष सिंह भदोरिया से तय हुआ था
जिसके चलते आशीष को युवती ठीक न लगने के कारण शादी करने से इनकार कर दिया था।जिसके बाद आकर्षण गेस्ट हाऊस के सामने स्थित नारायण पेट्रोल पंप पर दोनों पक्षों में आपसी रजामंदी से समझौता भी हो गया था उसके पश्चात आज दिनांक 29 जनवरी को जब आशीष अपने हंसपुर स्थित मौरंग कार्यालय पर आया और जैसे ही गाड़ी से उतरा वैसे ही हंसपुर क्षेत्र के दबंग युवक अंशु परिहार,छोटू परिहार,मोहित भदौरिया,अर्पित राणा एवं दस अज्ञात लोगों ने आशीष पर हमला बोल दिया।
उसको मारने के पश्चात उससे दो मोबाइल फ़ोन जिसकी लगभग कीमत एक लाख रुपये की है और 76000 रुपये नगद,दो अंगूठी,एक चैन लूट कर भाग निकले।
रिपोर्ट मोहम्मद हाशिम