कानपुर आईआईटी के इंजीनियर का नया अविष्कार.. बनाया लाइटवेट हेलीकॉप्टर..

इंजीनियर ने बताया कि यह
हेलीकॉप्टर देश के दुश्मनों
पर नजर रखने के साथ साथ
आग लगने, आपदा के समय
जान बचाने और मदद
पहुचाने में भी कारगर होगा
कानपुर: आईआईटी कानपुर ने एक ऐसा लाइटवेट हेलीकॉप्टर बनाया है जो देश के दुश्मनों पर नजर रखने के साथ आग लगने व अन्य आपदा के समय जान बचाने के काम आएगा. आईआईटी का लाइटवेट हेलीकॉप्टर विभ्रम 5 किलोग्राम तक की भारी वस्तु को 50 किलोमीटर तक लेकर जा सकता है.
विभ्रम के उड़ने और उतरने का तरीका बिल्कुल बड़े हेलीकॉप्टर की तरह ही है.यह अपनी कैटेगरी में देश विदेश में मौजूद हेलीकॉप्टरों में सबसे अधिक समय तक उड़ान भरने की काबिलियत रखता है.
दुर्गम इलाकों में कोरोना वैक्सीन जैसी मेडिसिन पहुंचानी हो या फिर 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में हुए हंगामे की घटनाओं पर नजर रखना हो विभ्रम इन जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सक्षम है. यह लाइटवेट हेलीकॉप्टर सेना के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है.
रिपोर्ट राजन साहू