कोविड वैक्सीन:- कानपुर जिलाधिकारी ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर..
कोविड-19 वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को दूसरी डोज लगवाने के लिए जिलाधिकारी आलोक तिवारी और अपर जिलाधिकारी उर्सला अस्पताल के वेक्सिनेशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए और सभी लोगों से अपील भी की जिन्होंने पहली डोज वैक्सीन की लगवाई है वे भी कोविड-19 की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं,आपको बता दें कि जिलाधिकारी आलोक तिवारी और अपर जिलाधिकारी आज उर्सला अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पर उन्होंने कोविड-19 की दूसरी डोज लगवाई जिलाधिकारी ने वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब आप की दूसरी डोज की बारी आये तो वैक्सीन अवश्य लगवाएं और जिनको वैक्सीन की डोज लगनी हो वह लोग भी कोविड-19 की डोज अवश्य लगवाएं जिसके बाद दोनों अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीन प्रोटोकॉल का पालन के साथ 30 मिनट तक डॉक्टर की निगरानी में रखा गया।
पालिटिकल हेड
अभिषेक गुप्ता