कानपुर : देखिए कोरोना योद्धा आखिर क्यों उतरे प्रदर्शन पर

कानपुर :-: महामारी के दौरान दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को आज प्रदर्शन करने की नौबत आ गई। आपको बता दें कि कानपुर के हैलट में कोविड-19 चारों ने पीपीई किट पहन कर प्रदर्शन किया। और संगीन आरोप भी लगाए जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
कोरोना योद्धाओं क्यों आई ऐसी नौबत
कोरोना काल के दौरान जिन लोगों को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया गया था। आखिर आज उनको प्रदर्शन की नौबत आ गई। सबसे शर्मनाक बात यह है कि कोविड कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान जो आरोप लगाए हैं उसे सुनकर तो विभाग पर शर्म आती है कि आखिर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे , कर्मचारियों के साथ भी यह होगा तो वासियों के साथ क्या होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि हैलट अस्पताल में कोविड कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया और उन्होंने आरोप लगाया है कि उनको 3 माह से वेतन नहीं मिला और साथ-साथ उनको नौकरी से भी निकाला गया। जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर जमकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि यह कर्मचारी आउट ऑफ सोर्सिंग पर तैनात थे।