वकीलों के लिए लायर्स एसोसिएशन में जल्द बनेगा विशाल भवन

1800 स्क्वायर फिट एरिये में बनने वाले नवनिर्मित भवन का 16 फरवरी बसन्त पंचमी के अवसर पर जिला जज करेंगे भूमि पूजन…
कानपूर नगर के युवा अधिवक्ताओ की समस्याओं जरूरतों व उनकी उनको दी जाने वाली सुविधाओं को मद्देनज़र रखते हुए लायर्स एसोसिएशन प्रांगण 1800 फिट एरिये में जल्द ही विशाल भवन का निर्माण होने जारहा है जो पूर्ण वातानुकूलित व नवीनतम तकनीकी के लैस होगा । यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से दि लायर्स एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला व महामन्त्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दी ।
उन्होंने कहा कि कचहरी में में प्रैक्टिस कर रहे युवा अधिवक्ताओं की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए हमारी कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया है लायर्स एसोसिएशन प्रांगण के 1800 फिट एरिये में बनी बैंक के ऊपरी तल पर 4 हॉल बनवाने का प्रावधान है जिसमे महिला अधिवक्ताओ के लिए एक कक्ष ,एक ई लाइब्रेरी, पत्रकारों के बैठने के लिए एक प्रेस रूम व बाहर से आने वाले अधिवक्ताओ के रात्रि विश्राम के लिए भी एक कक्ष बनवाने का निर्णय किया गया है । जिसका शिलान्यास 16 फरवरी बसन्त पंचमी के दिन माननीय जिला जज द्वारा किया जाएगा
भवन निर्माण के इस कार्य मे लगने वाली सम्पूर्ण धनराशि वरिष्ठ अधिवक्ता बलबीर सिंह चंदेल ,शशांक सिंह चंदेल व अरुण सिंह चन्देल द्वारा की जाएगी। वही समाजसेवा में नगर की परिवर्तन संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप द्विवेदी द्वारा वाटर एटीएम लगवाने का भी सहयोग किया गया है
रिपोर्ट राजन साहू