कानपुर के घंटाघर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुरू ही पांच लिफ्ट

कानपुर- उत्तर भारत का औधौगिक नगर कानपुर का नाम जिस तरह से इतिहास के पन्नो में अपनी महत्वता रखता है ठीक उसी तरह से यहाँ का घंटाघर रेलवे स्टेशन भी आजादी से पहले का सावन बनकर पूरे देश में सुप्रसिद्ध है, क्योंकि कानपुर के रेलवे स्टेशन पूरे भारत के विभिन्न राज्यों को जोड़ने का काम करता आया है
कुछ इन्ही गतिविधियों को देखते हुए यहां समय समय पर विकास कार्यों को कराया जाता है, जिसकी श्रृंखला में रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए पांच लिफ्टों का उद्घाटन किया गया, जिसका शुभारंभ कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा किया गया, इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे विभाग के कई अधिकारी भी सम्मिलित रहे, शुभारंभ के दौरान बताया गया कि वर्ष 2014 बटे 15 में प्रयागराज मंडल में रेल यात्रियों विशेषकर दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों एवम अशक्त व्यक्तियों के लिए कुल पंद्रह लिफ्ट लगाने का कार्य स्वीकृत किया गया था, जिसमे से प्रथम विकास के दौरान पांच लिफ्ट को स्थापित कर दिया गया है,विभाग के अनुसार पांच लिफ्ट स्थापना की कुल लागत चवालीस दसमलव चौरासी लाख रुपये आई है
रिपोर्ट राजन साहू