कानपुर टैक्सी ड्राइवर की मेरठ में हत्या कर शव फेंका

-कानपुर से दिल्ली बुक करके गाड़ी ले गए थे दोनों आरोपित
-मेरठ के पास आरोपितों ने ड्राइवर की हत्या कर दी
– शव गन्ने के खेत में फेंक कर हत्यारे मौके से फरार हो गए
कानपुर। कानपुर से दिल्ली के लिए गाड़ी बुक कराकर ले गए दो युवकों ने टैक्सी ड्राइवर की मेरठ में ले जाकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारों ने उसके शव को गन्ने के खेत में फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। टैक्सी मालिक की तहरीर पर हरबंशमोहाल पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को औरैया से गिरफ्तार कर लिया। दोनों हत्यारोपित कन्नौज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस हत्यारोपितों से पूछताछ कर रही है।
काकादेव थाना क्षेत्र के बिनायकपुर निवासी स्व. देवानंद का बेटा दीपक उर्फ लक्की(21) टैक्सी ड्राइवर है। घंटाघर के स्थित ट्रैक्सी संचालक की लक्की गाड़ी चलाता है। बताया जाता है कि कन्नौज के रहने वाले दो युवकों ने कानपुर से दिल्ली के लिए गाड़ी बुक की। 28 जून 2021 को लक्की गाड़ी से दोनों युवकों को लेकर कानपुर से दिल्ली को रवाना हो गया। इस बीच लक्की ने अपनी मां श्रीकांती देवी से फोन पर बात की थी। मां ने लक्की से खाना खाने के बारे में पूछा था। इसके बाद उसका फोन नहीं मिला तो उसकी मां ने इधर-उधर जानकारी की। पर कोई जानकारी न मिलने पर उन्होंने किसी अनहोनी की आंशका पर ट्रैक्सी मालिक से बात की। इसके बात टैक्सी मालिक ने घटना की जानकारी हरबंशमोहाल थाना में पुलिस को दी। सूचना पर हरबंमोहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो उन्हें पता चला कि उसकी गाड़ी मेरठ के पास देखी गई, उस गाड़ी लक्की के अलावा दो युवक बैठे थे, बीच में सीसीटीवी में देखा गया कि दोनों युवक सड़क के किनारे सिगरेट पीते दिखाई दिए। इस पर पुलिस हरकत में आ गई और जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि टैक्सी ड्राइवर लक्की की मेरठ में हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने उसके शव को एक गन्ने के खेत में फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। शव दो तीन दिन पुराना होने के कारण उसके शरीर में कीड़े पड़ गए थे। मेरठ पुलिस ने घटना की जानकारी कानपुर स्थित उसके परिजनों को दी। पुलिस ने औरैया के पास दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया।
बाकी जानकारी हरबंशमोहाल पुलिस से मिल जाएगी।