अगर आप घूमने के है शौकीन, कालका और शिमला के बीच 1 फरवरी चालू हो रही दो ट्रेन

नई दिल्ली: यदि आप घूमने के शौकीन हैं तो अब आपके लिए कालका-शिमला रूट पर ट्रेन का सफर और भी मजेदार होने जा रहा है. भारतीय रेल ने इस रूट पर नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है.
रेलवे के मुताबिक पहली स्पेशल ट्रेन (नंबर 04527/04528) कालका-शिमला-कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन नंबर 1 फरवरी 2021 से कालका से सुबह 05.45 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 10.25 बजे शिमला पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04528 शिमला-कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल उसी दिन शाम 05.55 बजे शिमला से प्रस्थान कर रात में 10.30 बजे कालका पहुंचेगी.
ट्रेन के खुलने और पहुंचने का समय
जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 04529 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल एक फरवरी को कालका से सुबह 06.20 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 11.35 बजे शिमला पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04530 शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल शिमला से शाम 06: 35 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात में 11.35 बजे कालका पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन
कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रास्ते में धर्मपुर हिमाचल, कुमार हट्टी, बडोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, कनोह और कैथलीघाट पर एक तरफा ठहराव होगा. जबकि सौघी, तारादेवी, जतोग और समीर हिल स्टेशनों पर ट्रेन आते-जाते दोनों दिशाओं में रुकेगी.