खुलेआम खेला जा रहा है मौत का जुंआ

कानपुर से बड़ी खबर
कानपुर: गोविंद नगर में खुलेआम खेला जा रहा है मौत का जुंआ रेलवे ट्रैक पर जुंआ खेलते 2 फड़ो का वीडियो हुआ वायरल,वीडियो में नाबालिक संग फड़ सजाए हैं जुआरी,जान की बिना परवाह किए रेलवे ट्रैक पर ही खेलने में हैं मस्त
अपको बता दे जब से साउथ एसपी दीपक भूकर आए है तब से जुआरी और सटोरियों की शामत आई हुई है जीआरपी और पुलिस की अनदेखी बन सकती है बड़े हादसे का कारण हाल ही में जूही क्षेत्र में जुए की फड़ का वीडियो भी हुआ है वायरल एसपी साउथ ने जुआ-सट्टा खेलने वालों पर कस रखा है शिकंजा शहर में पोस्टिंग होने के बाद से एसपी दीपक भूकर ने सटोरियों और जुंआरियों में खौफ लेकिन एसपी साउथ के अभियान की साख पर बट्टा लगा रही है स्थानीय पुलिस गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादानगर का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
क्राइम रिपोर्टर साउथ अजय शर्मा