जीवन सेवा समिति द्वारा पनकी हनुमान मंदिर मै खिचड़ी वितरित की गई

कानपुर आज पूर्व कार्यक्रम के तहत जीवन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कार्यवाहक अध्यक्ष और सचिव प्रियंका श्रीवास्तव के नेतृत्व में पनकी हनुमान मंदिर स्थित हनुमान रसोई में आज खिचड़ी वितरण एवं चाय का वितरण किया गया
जिसमें सैकड़ों लोगों को आज खिचड़ी और चाय वितरण की गई है समृति की संस्था की अध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी संस्था समाज हित में कार्य करती है और ऐसे ही कार्य कार्यों का आयोजन किया जाता रहता है अभी कुछ दिन पहले आनंदेश्वर मंदिर के पास 108 कंबल का वितरण किया गया था आने वाले 27 जनवरी को 200 लोगों को भोजन खिलाया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत सक्सेना .दीपक श्रीवास्तव. सौरभ श्रीवास्तव .सुमित सविता .कमल वर्मा. सचिन निगम .सुखराम सिंह तोमर. रजत वर्मा .राजेंद्र श्रीवास्तव .सुमन श्रीवास्तव .धर्मेंद्र श्रीवास्तव. अन्य लोग उपस्थित रहे
चीफ एडिटर/एमडी विशाल जैन
Total Page Visits: 308 - Today Page Visits: 1