जलकल विभाग में चालक संघ ने किया जीएम का घेराव

अपनी मांगों को लेकर संयुक्त चालक संघ ने दिया ज्ञापन
कानपुर जलकल विभाग में संयुक्त चालक संघ द्वारा जलकल विभाग के महाप्रबंधक इंजीनियर नीरज गौड़ अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन देना था लेकिन महाप्रबंधक पहले से ही मीटिंग में व्यस्त हो गए जिसको लेकर संयुक्त चालक संघ में काफी रोष हो गया और उन्होंने उनके कार्यालय के बाहर घेराव कर दिया साथी अपनी मांगों को लेकर उनको एक ज्ञापन भी दिया जिसमें उनकी प्रमुख मांगे थे कि सामने बृजेंद्र स्वरूप पार्क में रोजाना लाखो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है इसकी बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है अगर इनकी सुनवाई नहीं होती है तो इसके बाद वह नगरनिगम केडीए फिर वाह चक्का जाम भी करेंगे ।
रिपोर्ट राजन साहू, कैमरामैन अश्वनी कुमार