युवा भारतीय टीम ने तोड़ा, गाबा में आस्ट्रेलिया का घमंड

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज.
युवा भारतीय टीम ने गाबा किक्रेट स्टेडियम में आस्ट्रेलिया का तोड़ा तिलिस्म..
ब्रिस्बेन के टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ब्रिस्बेन में भारत की यह ऐतिहासिक जीत है। ब्रिस्बेन के गाबा में मेजबान टीम 33 साल से नहीं हारी थी, मगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया।
चोट से जूझ रही भारतीय टीम ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। चार मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत खत्म की। अपने दो युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋषभ पंत की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने मैच में वापसी की। एडिलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। भारत ने यह जीत तब दर्ज की जबके कई शीर्ष खिलाड़ी चोटिल होने या अन्य कारणों से टीम में नहीं..
ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा, ‘मैं सदमे में हूं और विश्वास नहीं कर पा रहा हूं’। उन्होंने पेन की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कैसी रणनीति थी, आपने सही तरीके से फील्डिंग तक नहीं लगाई।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। उनकी ऊर्जा और जुनून पूरे खेल के दौरान दिखाई दे रहा था। उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प भी नजर आया। टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
रिपोर्ट
अभिषेक गुप्ता
लोकल वाॅइस न्यूज़