पति ने दहेज और पैसे के लिए पत्नी को उतारा मौत के घाट

कानपुर :: पैसे का लालच इंसान को कभी कभी इतना गिरा देता है कि वह सभी रिश्ते नाते भूल जाता है दहेज के लोगों को पैसे के आगे किसी की कीमती जिंदगी भी नहीं दिखती मामला कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर एक पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया घटना की जानकारी मिली तो पुलिस तफ्तीश में लग गई।
क्या है पूरा मामला
कानपुर कर्नलगंज पुलिस को करीब 6.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना कर्नलगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी छोटे मियां का हाता अंतर्गत मकान नंबर 101/185 सैयद बाबा वाली गली छोटे मियां का हांता निवासी मोहम्मद मेराज की पत्नी गुलसी
पुत्री मरहूम मोहम्मद अहमद उम्र 32 वर्ष की मृत्यु हो गई है। जिसकी शादी 4 जुलाई 2017 को हुई थी।
मृतका के परिवारी जनों का कहना है। दहेज के लिए रोज रोज मरते पीटते थे और आज मेराज के घर वालो ने जहर दे के हत्या की है। इसमें मेराज के बहन और बहनोई भी शामिल हैं। जो अब फरार हो गये है। हत्या की सूचना कर्नलगंज थाने में कई गई है। तो वही पुलिस ने क्षेत्र के संबंधित मजिस्ट्रेट ए सी एम 5 को सूचित कर दिया गया है। और पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और कार्यवाही शीघ्रता से की जा रही है ।
रिपोर्ट : उपेन्द्र अस्थाना