बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में नाबालिग की हत्या,मचा हड़कंप

कानपुर ब्रेकिंग– नाबालिग की हत्याकर उसके शव को जलाने का हत्यारों ने किया प्रयास। जहां एक तरफ देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा वही दूसरी और कुछ इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है निर्मम तरीके से की हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप।बीती शाम से नाबालिक नही पहुंचा था घर।
सुबह लोको शेड के पास सड़क किनारे पड़े शव को देखकर इलाकाइयों ने पुलिस को दी सूचना ।मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक मामले की जांच में जुटी ।बाबू पुरवा थाना क्षेत्र की घटना।
Total Page Visits: 267 - Today Page Visits: 1