गंगा मेला :- गंगा मेला के अवसर पर लगा सरसैया घाट पर कांग्रेसियों का कैम्प

लोकल वाॅइस न्यूज..
खबरे जरा हटके..
कानपुर :-
कल कानपुर में कानपुर का ऐतिहासिक गंगा मेला मनाया गया, इस अवसर पर मां गंगा तट के किनारे सरसैया घाट पर मेले का आयोजन हुआ इस अवसर पर तमाम राजनीति पार्टी के कैम्प लगाए गए.
कानपुर के ऐतिहासिक गंगा मेला के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति कांग्रेसियों ने सरसैया घाट पर गंगा जी के किनारे अपना कैंप लगाया। जिसमें प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र दीक्षित, उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक सोहेल अंसारी, अब्दुल मन्नान, संजीव दरियाबादी, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुशील कुमार द्विवेदी, डॉ. जगत, विवेक सिंह. प्रवीन द्विवेदी, बी.के. सिंह, दिलीप शुक्ला आदि लोगों मौजूद थे।
अभिषेक गुप्ता
पालिटिकल हेड