सदिंग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला युवक का शव पेड़ से

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
कानपुर : कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने बबूल के पेड़ पर लटकते हुए एक युवक को देखा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिला है। जिससे थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हुई है। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा एवं वैधानिक कार्रवाई में जुट गई। यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के आर. के. एजुकेशन सेंटर के पीछे की बताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एवं मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
अनुज जैन
इनपुट हेड