गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जारी किया टोलफ्री नंबर

आज गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं के लिए,जनता के लिए,* समस्याओं का निराकरण करने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया*
*नंबर है-18008902711(समय-10AM.से 06PM. तक)*
कानपूर : विधायक ने कहा कि, जनता को अपनी समस्याओं को,अपने विधायक को बताने के लिए,अब एक पैसे का भी, टेलिफोनिक खर्च नहीं करना पड़ेगा। और विधायक के कार्यालय तक आने की भी,समय की कठिनाई को नहीं उठाना पड़ेगा।इसके लिए एक अतिरिक्त सुविधा टोल फ्री नंबर जारी की गई है जो प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक काम करेगा।कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या,अपने विधायक तक पहुंचाने के लिए या विधायक का कार्यक्रम( का विधायक इस समय कहां है) जानने के लिए, टोल फ्री नंबर का उपयोग प्रयोग कर सकता है।
उक्त टोल फ्री नंबर जारी करने के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ मनीष अग्रवाल नगर पार्षद दीपक सिंह जीतू महाराज अभिनव दीक्षित आकाश अमित वर्मा विपिन दुबे ऋषभ गर्ग आदि थे।
कानपुर से साहिल कुमार की रिपोर्ट