स्वदेशी काॅटन मिल के गोलीबारी में शहीद हुए श्रमिकों को याद किया गया

लोकल वाॅइस न्यूज
आम जनता की आवाज
कानपुर :-
आज कानपुर बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में 6 दिसंबर 1977 को हुए स्वदेशी कॉटन मिल गोलीकांड के शहीद श्रमिकों की याद में मोर्चा अध्यक्ष श्री अशोक मिश्रा भूटानी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जूही गढ़ा स्थित शहीद श्रमिक पार्क में किया गया ।
इस दौरान कानपुर बचाओ मोर्चा के संयोजक अशोक मित्र भूटानी ने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार द्वारा 1995 पी एफ पी योजना के तहत पेंशन बढ़ोतरी की समीक्षा हेतु माननी भगत सिंह कोशी यानी कि अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था उक्त कमेटी द्वारा अपनी संस्कृति यूपीए शासनकाल में राज्यसभा को सौंप दिया था जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है मांग है कि कोशियारी समिति की सिफारिशों को लागू किया जाए श्रम कानूनों का पालन करवाने सभी असंगठित श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन कानून के तहत वेतन दिलवाने कार्य 8 घंटे करने ई एस आई एवं भविष्य निधि सुविधा लागू करवाने में राज्य सरकार एवं श्रम विभाग की भूमिका लचर होने के कारण श्रमिक उक्त लाभ से वंचित हो रहे हैं मांग है कि ठोस निर्णय एवं श्रमिकों के हितों में प्रबल इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए श्रमिक हितकारी कानूनों को सख्ती से लागू करवाने हेतु योगी सरकार सख्त कदम उठाए ।
श्रद्धांजलि सभा में गोली कांड में शहीद 13 श्रमिकों में एक शहीद शिव मूरत के पुत्र श्री राजकुमार को पार्षद सुनील कनौजिया द्वारा श्रमिक सहादत सम्मान प्रदान किया गया तथा मजदूरों की लड़ाई लड़ने वाले अशोक मिश्रा भूटानी वीरेन्द्र दुबे बनवारी लाल गया प्रसाद विजय शंकर तथा कामरेड भोलाराम को श्रमिक संघर्ष सम्मान प्रदान किया गया ।
इस दौरान पार्षद सुनील कनौजिया ने श्रमिक शहीद स्तंभ का जीर्णोद्धार करा कर काकी इस श्रमिक शहीद स्तंभ को श्रमिक शहीदों को समर्पित करता हूं तथा अगले वर्ष इसी शहीद श्रमिक पार्क जूही गड़ा में भव श्रमिक सहादत मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें कानपुर के श्रमिकों के संघर्ष को चित्रित किया जाएगा तथा कानपुर के श्रमिकों के इतिहास की जानकारी मेले के माध्यम से युवाओं को भी बताई जाएगी । तथा कानपुर में रहने वाले दोस्त शहीद श्रमिक परिवारों को कल उनके घर जाकर उनके परिजनों को श्रमिक सहादत सम्मान प्रदान किया जाएगा ।।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र विहारी सरवन कुमार राठौर राम सजीवन गुप्ता रोशन झा अमित चौधरी राजेश साहू व राजकुमार आदि थे ।।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता