गणतंत्र दिवस पर यूपी हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ पत्रकारों का सम्मान

कानपुर-महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यू पी हायर सेकेंडरी स्कूल में विनोद कुमार विश्वकर्मा के द्वारा किया गया पत्रकारों का सम्मान।पत्रकारों को लुइया देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यापक कपिल कुमार ने सभी पत्रकारों को माला पहनाकर स्वागत किया गया
इस मौके पर हिंदी दैनिक अखबार आज के वरिष्ठ पत्रकार मिश्रा जी, लाइव टी वी समाचार से सोमनारायन, सत्ता एक्सप्रेस हिंदी दैनिक अखबार से शिवम भदौरिया, स्वतंत्र चेतना अखबार से राम शंकर तिवारी ,विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार शुक्ला, विद्यालय के प्रबंधक वी पी विद्यार्थी ,एस एस प्रजापति, पंकज कुमार ,राजू कुशवाहा ,कपिल ,अंकिता देवी के साथ साथ स्कूल के सभी अध्यापक ,अध्यापिका और बच्चे रहे मौजूद।
इस बीच मे उपस्थित नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विकास खण्ड सरसौल के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रामशंकर तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि न जाने कितने वीरो ने सहादत दी है तब हमारा देश आजाद हुआ है हम सच्चे देशभक्त तभी है जब हमारा जो कार्य है उसे हम ईमानदारी से करे ।अगर विद्यार्थी है तो विद्या अध्ययन को ईमानदारी और लगन से करे ।यदि शिक्षक है वो शिक्षण का कार्य पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करे ।
यह चाहे मैं हूं य आप जिसका जो कार्य है वो उसे ईमानदारी से करे यही सच्चे मायनो में सच्ची देश भक्ति हैतथा कहा कि हमे बेटे और बिटियो में भेदभाव नही करना चाहिए आज बेटिया भी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।
रिपोर्ट अनुज तिवारी