गंगा नदी संरक्षण एवं जल बचाओ अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

तू बहती गंगा जल है, तू वर्तमान और कल है।
रायबरेली: विकास खण्ड के देवगना गढ़ी जूनियर हाई स्कूल में बच्चों के मध्य कैच द रेन अभियान के अंतर्गत नेहरू केन्द्र के स्वयं सेवक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन की भूमिका से लोगों को जागरूक किया।तथा जल के अनवरत दुरूपयोग व आवश्यकता से अधिक उपयोग की प्रथा पर लगाम लगाने पर भी जोर दिया गया।जल की महत्ता पर विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं को अमल में लाने के लिए बच्चों के मध्य परस्पर संवाद स्थापित किया गया।विद्यालय परिवार के उपस्थिति में जल के संरक्षण के सन्देश को प्रसारित किया गया। तत्पश्चात माँ गंगा के संस्कृति, सम्मान और संस्कार को बचाए रखने की मुहिम में नवविचार स्थापित किया गया।
प्रधानाध्यापक द्वारा स्वच्छता को संस्कार बनाने एवं भक्ति भावना को जागृत करते हुए माँ गंगा का बखान कर सभी के मध्य जल बचाने व मां गंगा को निर्मल अविरल गंगा बरकरार रखने के लिए शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम की प्रमुख भूमिका में उदय चंद (अनुदेशक), राष्ट्रीय स्वयंसेवक शैलेन्द्र कुमार यादव, एवं बृज कुमार श्याम बहादुर, अनुराग वाजपेयी, प्रेमलता, सवाक्षी शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट हिमांशु वर्मा