शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के तत्वाधान में आज पाण्डव नगर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी स्कूल में शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती मनाई गई।
दक्षिण अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र दीक्षित ने महान स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जब्कि देश सत्ता के लिए हिंदू-मुसलमान के द्वन्द में उलझा है, शहीद विद्यार्थी जी की शहादत देश को सांप्रदायिकता के अंधेरे से बाहर ला सकती है।
स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी जी एक निर्भीक पत्रकार थे। उनका पत्रकारिता जगत को दिया गया योगदान वर्तमान समय में चौथे स्तंभ के हो रहे क्षरण को रोक सकता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र चक, विजय सिंह मंकू, आर के जगत, विनोद सिंह, बृज नारायण शर्मा, विवेक सिंह, अमित मिश्रा, प्रवीन द्विवेदी, मनोज निगम, बिन्नू रावत, अजय तिवारी, हरगोविंद दीक्षित, बृजेश गुप्ता, मारुत शर्मा, शबनम आदिल, हरिकिशन भारतीय, छेदी लाल,कमल हसन, अमरनाथ बाल्मीकि, दिनेश तिवारी,अयोध्या नाथ मिश्रा, तौकीर आलम, सरदार रौनक सिंह, संतोष पांडे, अनिल द्विवेदी, वी के सिंह, कुणाल सिंह, अजय प्रकाश, हर्षित सिंह, बृजेश तिवारी, महेंद्र बाजपेई, लकी सैमुअल सिंह, सिद्धार्थ सिंह, निसार अहमद सिद्दिकी, लईक अहमद, आर एस सिंह, अजय श्रीवास्तव, आर पी गिरी, ओ पी सिंह, जवाहर शर्मा, मोनू शर्मा, निश्चल झा, शिखा चौहान आदि लोग उपस्थित थे।
Political head
Abhishek Gupta