कब तक आम जनता को ऐसे दरोगा देते रहेंगे गाली,

कानपुर–कल्यानपुर चौकी में तैनात है गालीबाज़ दरोगा ।पीड़ित ने चौकी में चौकी इंचार्ज से लगाई थी न्याय की गुहार ।गालीबाज चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को दी गालियां ।पीड़ित ने चौकी इंचार्ज का बनाया वीडियो ।वीडियो बनाकर पीड़ित ने किया वायरल ।
देखे पूरा वीडियो
क्या यूपी पुलिस में तैनात चौकी इंचार्ज देगा पीड़ितों गाली ।देखिए कैसे खुलेआम चौकी इंचार्ज देवी शरण दे रहा पीड़ित को गाली ।चौकी इंचार्ज देवी शरण पीड़ितों से करता है रुपयों की वसूली ।कल्यानपुर थाने क्षेत्र के पनकी रोड चौकी में तैनात है चौकी इंचार्ज देवी शरण ।आखिर कब होगी ऐसे चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही।वीडियो सोशलमीडिया पर हुआ वायरल ।
योगी आदित्यनाथ की सरकार को ऐसे दरोगा खुलेआम बदनाम कर रहे है एक तरफ सरकार जनता की सुरक्षा की बात करती है दूसरी तरफ ऐसे दरोगा जनता को खुलेआम दे रहे गाली कब तक ऐसे गालीबाज दरोगा अपने पद का फायदा उठाते रहेंगे
मयंक बाजपेई की रिपोर्ट