गला रेतकर रेलवे कर्मचारी को उतारा मौत के घाट हत्या से सनसनी

सीतापुर: मिश्रिख कोतवाली इलाके में रेलवे के कर्मचारी की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई वारदात को रुपए के लेन-देन में अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मिश्री कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर मजरा हुमायूंपुर निवासी गोविंद राठौर 30 वर्षीय पुत्र रामस्वरूप राठौर रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था और वर्तमान में उसकी तैनाती रामकोट से बर्मी हेल्ड तक लगी हुई थी बुधवार की शाम 7:00 बजे वह घर के लिए निकला था लेकिन वह पहुंचा नहीं रात 11:00 बजे तक इंतजार करने के बाद परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की इस दौरान रात 1:00 बजे गांव के पूरब झाड़ियों में युवक युवक का शव मिला उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी परिजनों ने घटना की जानकारी लगाते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई मृतक के पिता व पत्नी संगीता से बताया कि उसका रुपए के लेनदेन को लेकर गांव के ही हेमंत उर्फ हेमू पुत्र देवेंद्र से विवाद चल रहा था
आरोप है कि इस विवाद में हेमंत ने धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या की है पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर हेमंत के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करा लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है घटना को लेकर परिवार के लोगों में शोक का माहौल है
पत्नी पिता समेत परिवार के अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल है इस्पेक्टर मनोज यादव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है जल्द ही पूरे घटनाक्रम का राज फांस कर लिया जाएगा.
रिपोर्टर अनुराग दिक्षित सीतापुर