जाने कैसे लगाया फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी को चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर: आज कानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के डिलीवरी बॉय ने डिलीवरी का सामान खूद ही लुटवाया अपने साथियों के साथ मिलकर फिर बाद में उसको बेचकर आपस में पैसे बांट लिया
अपको बता दे कि उत्कर्ष नाम का फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का डिलीवरी बॉय डिलीवरी का सामान फ्लिपकार्ट ऑफिस से फ्लिपकार्ट ग्राहकों को बांटने निकला पर रास्ते में उसने साजिश रच कर अपने दो साथियों के साथ डिलीवरी का सामान को लूटवा दिया और ऑफिस पहुंचकर कर फ्लिपकार्ट अधिकारियों को बताया कि सामान की लूट हो गई है उसकी तहरीर डिलीवरी बॉय उत्कर्ष ने नवाबगंज थाने में दी पर पुलिस ने उसकी जांच की तो पता चला डिलीवरी बॉय उत्कर्ष ने अपने डिलीवरी के सामान को अपने दो साथियों के साथ साजिश रचकर खुद ही लुटवाया और उसको कंपनी में लूट दिखा दिया
पकड़े गए डिलीवरी बॉय ने पुलिस को बताया कि मोबाइल, कपड़े सब समान डिलीवरी बॉय और उसके साथियों ने बेच दिया और उससे प्राप्त रुपए को आपस में बांट लिया तकरीबन सोलह मोबाइल फोन, कपड़े थे पुलिस ने बताया सभी लूटेरे बालिग है और उत्कर्ष नाम का डिलीवरी बॉय पहले भी ऐसी घटना कर चुका है लेकिन उसके घरवालों ने उस रकम को कंपनी में भर दिया था
रिपोर्ट मयंक बाजपेई