आग 🔥का गोला बना दौड़ता ट्रक, कानपुर के हाइवे पर देखा गया ..

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
कानपुर के हाइवें में दौड़ता ट्रक बन गया आग का गोला..
नेशनल हाइवे में उस वक्त हड़कम्प मच गया,जब तेज रफ्तार चलता एक ट्रक आग का गोला बनकर जलने लगा, जिसको देख सैकड़ो वाहनो की रफ्तार वहीं की वहीं थाम दी गई, और किसी ने निकलने की हिम्मत भी जुटाई तो वह मौके पर रुक नही सका,यानी ट्रक में लगी आग इतनी तेज थी कि हाइवे में चलने वाला कोई भी सख्स आग को बुझाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा था..
आपको बतातें चलेंकि खौफ का यह मंजर कानपुर से गुजरने वाले हाइवे का था, जहां बीती रविवार की रात्रि चलते ट्रक में आग लग गई,जिसको देख ट्रक चालक और क्लीनर ने अपना बचाव करते हुए जलते ट्रक को हाइवे किनारे खड़ा कर दिया, और ट्रक छोड़कर दूर खड़े हो गए, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बर्रा थाने की पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल जवानों ने आग को बुझाने का काम किया, बताया जा रहा है कि ट्रक के इंजन के पास हुए शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी,,,।
कानपुर देर रात हाईवे पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग , सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंची दमकल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक किया डायवर्ट, नौबस्ता क्षेत्र के यशोदा नगर हाइवे की घटना।
रिपोर्ट
मयंक बाजपेयी