कानपुर :- कानपुर के जाने माने अस्पताल काॅडियोलाॅजी के, आईसीयू वार्ड में लगी आग🔥

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज.
कानपुर :-
जहाँ आज पूरा देश रंगों के त्योहार होली मना रहा है वही आज सुबह कानपुर के जाने माने अस्पताल काॅडियोलाॅजी एक दुखद सूचना मिली, अस्पताल के फस्ट फ्लोर के आईसीयू में आग लग गयी, आग लगने की सूचना पर हडकंप मच गया, मरीजों में दहशत हो गई है, जानकारी के अनुसार एक मरीज की मौत भी हो गई है, पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत सूचना मिलने पर पहुँच और रेस्क्यू शुरू कर दिया था..
रिपोर्टर
यश धवन
Total Page Visits: 362 - Today Page Visits: 1