कोयला नगर :- कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, घंटे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

लोकल वाॅइस न्यूज..
खबरे जरा हटके..
कानपुर..
जैसे जैसे प्रदेश में गर्मी की तपन बढ़ती जा रही हैं वैसे वैसे हर दिन कही ना कही से आग 🔥 लगने की खबर सामने आ रही है आज भी कानपुर के कोयला नगर में कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गयी..
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग , घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड.
कानपुर नगर कोयला नगर क्षेत्र में कोयला नगर चौकी के पास एक कबाड़ के गोदाम में शनिवार की भोर भीषण आग लग गई। आज ने धीरे-धीरे इतना विकराल रूप धारण कर लिया की देखते-देखते आसमान में धुएं का गुबार छा गया। लेकिन आग लगने के घंटों बाद तक पुलिस तो पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड का कोई अता पता ना दिखा। घंटों के बाद फायर ब्रिगेड जब तक पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और आसपास के कुछ घरों को भी अपने निशाने में ले लिया था। आपको बता दें कि यह कबाड़ के गोदाम में लगी है। फिलहाल कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। घटना कोयला नगर क्षेत्र की बताई जा रही है।
रिपोर्टर
किशोर कुमार शुक्ला