जंगल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं पुलिस

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
जंगल में लगी भीषण आग,मौके पर पहुची पुलिस,अग्निशमन नदारत
क्रासर-अग्निशमन की गाड़ी से पहले पहुची लालगंज पुलिस बनी मूक दर्शक
लालगंज (रायबरेली)
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदेलनगर मजरे लालूमऊ मे लगी जंगल मे भीषण आग,धू धू कर जल रहा जंगल लेकिन घंटो नहीं पहुंची अग्निश्मन क़ी टीम, मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस मूक दर्शक क़ी तरह बन कर ख़डी रही।ग्रामीणों से मिली
जानकारी के मुताबिक लालूमऊ के करीब जंगल में मधुमक्खी के शहद को तोड़ने के लिए पहुचे लोगों ने मधुमक्खियों को भगाने के लिए आग जला दी,जो आग देखते- देखते जंगल मे तेजी से फैल गई।जिसकी सूचना पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुच गई परन्तु अग्निशमन बहुत देर तक घटना स्थल पर नहीं पहुची।और आग लगातार विकराल रूप लेती नजर आती रही।
आनन्द प्रताप सिंह
फायर सर्विस चालक हमारे फायर स्टेशन लालगंज प्रभारी अशोक कुमार दुबे सूचना मिलने के बाद मौके पर गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे आग भीषण होने के कारण दूसरी गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया ।लगभग 20 बीघे जंगल जल चुका है।
रिपोर्टर
हिमांशु वर्मा