भारतीय किसान यूनियन का टोंस चौराहे पर धरना प्रदर्शन

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
*भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) 3 सूत्री मांगों को लेकर टौस चौराहे पर केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ किसानों ने किया धरना प्रदर्शन*
कानपुर नर्वल।
टौस चौराहा थाना नर्वल पर किसान यूनियन अध्यक्ष रवि प्रताप की अगुवाई में केंद्र सरकार और यूपी सरकार को निशाना बनाते हुए 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन और नर्वल तहसील दार को दिया गया ज्ञापन
जिस मौके पर किसान प्रदर्शन कारी रवि प्रताप सिंह, राधेश्याम मौर्य जिला प्रवक्ता, ब्रज किशोर शुक्ला, राजू सिंह परिहार, व अन्य किसान
मौके पर नर्वल थाना पुलिस और सी.ओ.सदर ऋषिकेश यादव अपनी सयुक्त टीम के साथ मोर्चा बन्दी किये मौके पर मौजूद रहे..
रिपोर्टर
साहिल कुमार
Total Page Visits: 216 - Today Page Visits: 1