किसानों के समर्थन में ट्रेक्टर रैली निकाली, विधायक अमिताभ बाजपेयी को किया गिरफ्तार

लोकल वाॅइस न्यूज..
आम जनता की आवाज..
कानपुर :-
आज दिनाँक 26/01/2021 राष्ट्रीय अध्यक्ष ” अखिलेश यादव ” के आदेशानुसार किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली के दौरान गिरफ्तारी दी।
#योगी_बाबा_डरता_है_पुलिस_को_आगे_करता_है।
#जो_अन्नदाता_का_नहीं_वो_भारत_माता_का_नहीं।# ऐसे नारे लगाए सपाइयों ने
दिनांक 26.01.2021 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी ने किसान ट्रैक्टर रैली के समर्थन में कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी कार्यालय से ट्रैक्टर लेकर तहसील के लिए निकले वहां पुलिस से झड़प हुई। ट्रैक्टर लेकर चेतना चौराहा पहुंचे पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तारी करनी चाही वहीं ट्रैक्टर पर खड़े होकर राष्ट्र गान किया। पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार करके पुलिस लाईन ले जाया गया।
वहां से सभी तहसील के सामने ध्वाजारोहण करते हुए राष्ट्रगान गाकर किसानों के समर्थन में अपने सफल प्रदर्शन की बधाई दी।
पुलिस लाईन से सबको रिहा किया गया।
साथ में नीरज सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी,वरूण यादव, सर्वेश यादव, अमित मेहरोत्रा बबलू पार्षद, मो. सारिया (अध्यक्ष वि.स.), हरीओम पांडे,सुशील तिवारी, हाजी जियाउल हक, आफताब आलम भोलू मौजूद रहे।
पालिटिकल एडिटर- अभिषेक गुप्ता